Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2023

12 वीं पास नौकरी LETEST UPDATE
Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2023: अगर आप लोग बिहार विधान परिषद में विभिन्न पदों पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं और अपना एक अच्छा कैरियर बनाना चाहते हैं तो हम आप लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है जिसमें हम  इस आर्टिकल में बताएंगे कि बिहार    विधान परिषद में जो रिक्वायरमेंट आए हैं उसके बारे में विस्तार से बताएंगे ताकि आप Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 मैं अपना कैरियर बना सकते हैं  |

आप लोगों को बता दें कि बिहार विधान परिषद  रिक्वायरमेंट 2023 कुल 166 पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है जो भी उम्मीदवार इस पदों को भरने के लिए शैक्षणिकयोग्यता और पात्रता रखते हैं वे सभी उम्मीदवार 25 जुलाई 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आप लोग 1 अगस्त 2023 तक  वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं और अपना एक अच्छा कैरियर बिहार विधान परिषद में बना सकते हैं | आर्टिकल के अंत में हम आप लोगों को एक लिंक देंगे ताकि पप आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं |

 

विज्ञापन संख्या:-1/ 2023  Bihar Vidhan Parishad Vacancy

पद का नाम पदों की संख्या
प्रतिवेदक 16
विज्ञापन संख्या:-2/ 2023
सहायक 30
सहायक अबधायक  01
डाटा एंट्री ऑपरेटर 40
निम्नवर्गीय लिपिक 09
विज्ञापन संख्या:-3/ 2023
चालक(Driver)
4
सुरक्षा परहरि(Security gard ) 52
विज्ञापन संख्या:-4/ 2023
कार्यालय परिचारी 06
दरबान  01
सफाई कर्मी 03
माली  04
 फ़रास  06
कुल पद 166

 

Bihar Vidhan Parishad Vacancy-Post & Qualification

पद का नाम  उयोगता 
सहायक  

  • Graduation
  • Typing Hindi & ENG 30wpm
  • Computer Certificate
 

प्रतिवेदक

 

  • Graduation
  • Shorthand 150wpm
  • Typing Hindi & ENG 35wpm
  • Computer Certificate

सहायक अवधायक

  • Graduation
  • Computer Certificate
डाटा एंट्री ऑपरेटर/निम्नवर्गीय लिपिक
  • 12th
  • Computer Typing
  • Computer Certificate
Security Guard
  • 12th
  • Height Male 167.5cm Chest Male 76.5-81cm / Height Female 154.6cm
  • Computer Certificate
Driver (चालक)
  • 10th/Matric Pass
  • ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए
कार्यालय परिचारी (दरबान/फारस/सफाई कर्मी)
  • 10th/Matric Pass
  • सायकिल चलाने का ज्ञान होना चाहिए
कार्यालय परिचारी (माली)
  • 10th/Matric Pass
  • सायकिल चलाने का ज्ञान होना चाहिए
  • 2 साल का अनुभव
  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि:-25 जुलाई 2023
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 21 अगस्त 2023
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि:- 22 अगस्त 2023

श्रेणी(CATEGORY)

परीक्षा शुल्क ( Application Fee)

बिहार राज्य के SC/ST उमिदवारो के लिए 600 रूपए
बिहार राज्य के स्थाई निवासी महिला(Reserved / Unreserved)
उमीदद्वारो के लिए
600 रूपय
दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 600 रूपय
बिहार राज्य के जनरल उम्मीदवारों और बिहार राज्य के अलावा दूसरे राज्यों के लिए 1200 रुपय

Question:-बिहार विधान परिषद में क्लर्क का सैलरी कितना है?

 Answer:-बिहार विधान परिषद में जूनियर क्लर्क का सैलरी 19900 से लेकर ₹68900 है

वेतन level-7

Question:- बिहार विधान परिषद में सिक्योरिटी गार्ड का सैलरी कितना है?

Answer:- बिहार विधान परिषद में सिक्योरिटी गार्ड का सैलरी ₹21700 से लेकर ₹69100 है  

वेतन level- 3

Bihar Vidhan Parishad Vacancy,
Bihar Vidhan Parishad Vacancy,

आयु सीमा:

  • सहायक एवं सहायक अध्यापक पदों के लिए दिनांक 1 एक 2023 को न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर और निम्न वर्ग के पदों के लिए आयु सीमा 11 2020 को न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए
  • अधिकतम आयु सीमा
  • सभी पदों के लिए अनारक्षित रूस 37 वर्क अनारक्षित महिला पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग और महिला 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पुरुष एवं महिला 42 वर्ष होनी चाहिए

 

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

  1. सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो बिहार विधान परिषद में जारी भर्ती   को आवेदन करना चाहते हैं तो वह सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करें
  2.  बिहार विधान परिषद रिक्वायरमेंट को ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आप लोग को ऑफिशियल वेबसाइट जाए |
  3. होम पेज पर जाने के बाद आप लोग को रिक्वायरमेंट नोटिफिकेशन का एक ऑप्शन मिलेगा उसको आप लोग को ओपन करना है |
  4. रिक्वायरमेंट नोटिफिकेशन को ऑन करने के बाद बिहार विधान परिषद  2023 ऑनलाइन आवेदन लिंक (25 जुलाई 2000 23 से प्रक्रिया शुरू है )का विकल्प मिलेगा उसको आप लोग को क्लिक करना है
  5. रिक्वायरमेंट नोटिफिकेशन को क्लिक करने के बाद आप लोग एक नया  और स्कूल के सामने आएगा उसको आप लोग को सावधानीपूर्वक सभी चीज भरना है |
  6. जो भी डॉक्यूमेंट मांगा गया है वह सभी डोकोमेंट का स्कैन करके अपलोड करना होगा |
  7. अंत में आप लोग को सम्मिट पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आप लोग को आवेदन की रसीद मिल जाएगा जिससे आप लोगों को संभाल कर रखना है |

Freenaukari.com

सीएमएचओ बस्तर नौकरियां 2023 250 वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी दंत चिकित्सा सहायक, फार्मासिस्ट लैब तकनीशियन और अन्य पदों के लिए अभी आवेदन करें

चयन प्रक्रिया-Bihar Vidhan Parishad Vacancy

  • चयन  प्रक्रिया सहायक, सहायक अबधायक ,  डाटा एंट्री ऑपरेटर और  निम्नवर्गीय लिपिक के लिए सीधी भर्ती है परीक्षा ली जाएगी |
  • प्रतिवेदक पदों के लिए उम्मीदवारों से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे
  •  फतेहपुर उत्तर के लिए दिए गए वह विकल्प में से एक का चयन करना होगा
  •  परीक्षा की अवधि 2 घंटे रहेगी.
  • प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी 
  • प्रारंभिक परीक्षा 400 अंकों की होगी और अध्यक्ष सही उत्तर के लिए 4  दिया जाएगा और प्रत्येक गलत  उत्तर के लिए 1 काट दिया जाएगा |

 

प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस

  • सामान्य अध्ययन:-40
  • सामान्य विज्ञान और गणित:-30
  •  मानसिक क्षमता जांच और तार्किक विचार:-30
Apply Online  Click Here
Download Notice Click Here
Official Notice Click Here
  1. आवश्‍यक सूचना
    विज्ञापन संख्या – 01 / 2023
     विज्ञापन संख्या – 02 / 2023
    विज्ञापन संख्या – 03 / 2023
    विज्ञापन संख्या – 04 / 2023

ऑफिशियल वेबसाइट:-  यहाँ क्लिक करे 

Official Website:-       Click Here

बिहार विधान परिषद  से रिलेटेड सभी आवश्यक जानकारी इस आर्टिकल में बता दिया गया है सभी उम्मीदवारों से आवेदन है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को एक बार अच्छी तरह से चेक कर ले उसके बाद ही ऑनलाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *