
vantara jamnagar : आप सोच रहे होंगे वनतारा क्या है? तो पूरा आर्टिकल पढिए आपको पूरी जानकारी हम देने वाले है.वनतारा शब्द हमने पहेली बार 2024 मे तब सुना जब अनंत अंबानी ओर राधिका मर्चेन्ट की शादी 2024 मे चल रही थी तबसे हम सब सोच मे थे आखिर वनतारा क्या है तो आपको बताते चले की वनतारा का मतलब है जंगल का सितारा (star of forest)आज कल जमीन की किंमत आसमान छु रही है ऐसे समय मे 3000 एकड़ जमीन जानवरों को कोई समर्पित करदे तो आप क्या कहना चाहेंगे ? हम उस इंसान को बहुत नेक दिलवाला ओर जानवरो को प्यार करने वाला animal lovers केहसकते है वही जमीन मे वनतारा पशु पुनर्वास केंद्र या फिर पशु सेवालय का निर्माण हो रहा है।रिलायंस वनतारा जामनगर को प्राणी संग्रहालय या फिर वनतारा जू नहीं कहसकते क्यू की वनतारा जामनगर मे पशुओ की सेवा होती है इसी लिए यह प्रोजेक्ट को प्राणी सेवालय कहना उचित होगा।वन्यजीवों के ठीक होने के बाद फिर जंगल मे पुनर्वास करवाया जाता है।
Read this article in English : vantara jamnagar 3000 Animals are not museums but animal shelters
वनतारा जामनगर एनिमल रेस्क्यू सेंटर बनाने का उदेश्य

वनतारा जामनगर एनिमल रेस्क्यू सेंटर या वनतारा एनिमल किंगडम बनाने के पीछे का मकसद रिलायंस ग्रुप का बहोत दिल को छु लेने वाला है। वनतारा मे भारत ओर दूसरे देश के बीमार ओर लुप्त होती प्रजाति के जानवर की देखभाल करना एवंम उसका बचाव ओर उसका उपचार ओर पुनर्वास पर द्यान दिया गया है। मुकेश अंबानी के 29 वर्षीय छोटे बेटे अनंत अंबानी ने दुनिया का सबसे बड़ा एनिमल रेस्क्यू सेंटर की स्थापना की । वनतारा दुनिया का पहेला ऐसा एनिमल रेस्क्यू सेंटर या प्राणी सेवालाय भारत मे बनने जा रहा है जहा जानवरो की पूरी देखभाल करने के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध कारवाई गई है।वनतारा पशु पुनर्वास केंद्र या फिर पशु सेवालाय जामनगर रिलायंस रीफाइनरी कॉम्प्लेक्स के नजदीक ग्रीन बेल्ट एरिया के अंदर 3000 एकड़ की विशाल जगह मे फैला हुआ है।अनंत अंबानी ने एक विडिओ मे कहा था भारतीय संस्कृति मे प्रकृति को मा का दर्जा दिया गया है तो हम सब इसी प्रकृतिमे रहते है तो सभी जीव एक फेमिली है। तो उसी फॅमिली को देखते हुवे वनतारा प्रोजेक्ट की शुरुवात की गई है।
यह भी पढ़े : Abhapara Hills जामनगर का स्वर्ग कहा जाता है
वनतारा जामनगर मे 3000 एकड़ मे फैला है पशु सेवालाय

वनतारा प्रोजेक्ट जामनगर के रिलायंस रिफाइनरी के कॉम्प्लेक्स के ग्रीन बेल्ट एरिया मे शुरू किया है वहा 3000 एकड़ मे फैला ग्रीन बेल्ट एरिया है, इसी ग्रीन बेल्ट के अंदर भारत एवंम सारी दुनिया भर के वन्यजीव ओर दूसरे जीवों के संरक्षण का काम वनतारा प्रोजेक्ट से हो रहा है। वनतारा मे देश विदेश ओर पूरी दुनिया के घायल कुपोषित शोषित ओर लुप्त होने की कगार पर लुप्तप्राय प्रजाति के जो जो वन्यजीव है।उसे रेस्क्यू करके वनतारा मे उसकी देखभाल ओर इलाज होता है।ओर उसके बाद उस जानवर को जंगल मे पुनर्वास भी करवाया जाता है। पश्चिमी गुजरात मे स्थित मूल वनतारा के समान ही शीघ्र ही भारत के सुदूर पूर्वी भाग मे असम के काजीरंगा क्षेत्र मे एक अन्य वनतारा का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है।
अनंत अंबानी ने मेनका गांधी की महत्वकांक्षा पूरी की

2019 के मास्टर प्लान मे दर्शाये गए प्राथमिक स्थल के अतिरिक्त, वनतारा मे कई अतिरिक्त परिधि सुजाव शामिल किए गए, जिनमे अन्य प्रजातियो के अलावा हाथियों, गैंडों, पक्षियों ओर गैर मानव प्राइमेन्ट,तेंदुओ, बाघों, कैराकल ओर अन्य स्तनधारी शिकारियों ओर मगरमच्छों के लिए ग्यारह अलग अलग क्षेत्र शामिल किए गए है। इनमे से कई क्षेत्र अन्य क्षेत्रों से पूरी तरह जुड़े हुवे नहीं है, कुछ तो पूरी तरह अलग है। समग्र रूप से वनतारा एक कल्पना से मिलती जुलती है,जिसका वर्णन पहली बार ऐनिमल्स 24-7 को भारतीय राष्ट्रीय पशु वकालत संगठन पीपल फॉर ऐनिमल्स की संस्थापक मेनका गांधी किया था,लगभग उस समय जब अनंत अंबानी ने स्कूल जाना शुरू किया था। पूर्व मे भारत सरकार मे वन, वन्यजीव ओर पशु कल्याण राज्य मंत्री रहचुकी मेनका गांधी को उसवक्त उस बात का दुख था की घटिया चिड़ियाघरों, सर्कसों, मंदिरों, विज्ञापन एजेंसीयो ओर लापरवाह निजी मालिकों से अदालती आदेश द्वारा मुक्त कराए गए जंगली जानवरों को भेजने के लिए उपयुक्त स्थान बिल्कुल भी नहीं थे, इस कमी को अनंत अंबानी ने पूरी करदी है। मुक्त कराए गए वन्यजीवों को भेजने के लिए वनतारा सभी तरह से सक्षम है।
करीना कपूर खान ने vantara jamnagar प्रोजेक्ट की तारीफ की
इस पहल केतहत इलाज किए गए एक हाथी के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा कि पहल में शामिल डॉक्टर ने टार्जन नाम के एक हाथी की सफलता पूर्वक मोतियाबिंद की सर्जरी की और उसकी दृष्टि वापस लाने में मदद की।
गुजरात के जामनगर में रिलायंस फाऊंडेशन ने वनतारा नाम का एक व्यापक पशु बचाव। देखभाल. संरक्षण और पुनर्वास कार्यक्रम की घोषणा की हैवनतारा कार्यक्रम के बारे में अनंत अंबानी ने खुलकर बात की है। इसे लेकर करीना कपूर खान ने उसकी प्रशंसा की है। रिलायंस फाउंडेशन के इस कदम की सराहना करते हुए करीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था। साथ ही एक हाथी के बारे में भी बात की जिसे इस पहल के तहत बचाया गया है।
करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर हाथी की तस्वीर सजा कर एक नोट लिखा है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा वनतारा ने पशु कल्याण के लिए कदम उठाकर 200 से अधिक हाथियों और हजारों अन्य जानवरों जैसे की सरीसृपों और पक्षियों को बचाया है इसके साथ ही इन्होंने इस कदम के लिए अनंत अंबानी और उनकी टीम की ऐसी अद्भुत पहल के लिए उनकी प्रशंसा की है।
इस पहल के तहत इलाज किए गए एक हाथी के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा कि पहल में शामिल डॉक्टर ने टार्जन नाम के हाथी की सफलतापूर्वक मोतियाबिंद की सर्जरी की और उसकी दृष्टि को बहाल करने में मदद की उन्होंने लिखा यह टार्जन है एक युवा हाथी जिसने हाल ही में सफल मोतियाबिंद सर्जरी के बाद के परिवर्तन का अनुभव किया उसकी दृष्टि बहाल हो गई है।
करीना ने आगे लिखा यह वंतरा में होने वाली कई अद्भुत कहानियां में से एक है। जो रिलायंस फाउंडेशन की एक पहल है। जो घरेलू और वैश्विक स्तर पर घायल और बीमार जानवरों को बचाती है और उनका इलाज करती है एवं उन्हें सही करती है।

एक जानी मानी एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने वनतारा प्रोजेक्ट की दिल खोल कर तारीफ करते हुवे अपने सोशलमीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम मे हाथी की फ़ोटोज़ अपलोड किया गया था ओर लिखा गया की वनतारा ने पशु कल्याण के लिए उठाए गए कदम मे 200 से ज्यादा हाथी ओर हजारों अन्य जानवरो सरीसुपो ओर पक्षियों को बचा लिया गया है।ओर इसके साथ साथ करीना कपूर खान ने ये भी लिखा था की अनंत अंबानी ओर रिलायंस ग्रुप की इस शुरुआत की बहोत तारीफ की है।ओर इसका मतलब की करीना कपूर खान ने इस प्रोजेक्ट को फूल सपोर्ट दिया है।अनंत अंबानी ने बताया था की वनतारा प्रोजेक्ट मेरा सपना नहीं है वनतारा मेरा बचपन का जुनून है।बेजूबान जीवों की सेवा करना ओर मदद करना मुजे पहले से अच्छा लगता है ओर दिलको सुकून मिलता है।यही मदद करने का भाव मेरा जुनून ओर मेरा मिशन बनगया है।इस काम मे जुटे है रिलायंस फाउंडेशन के कुछ बेहद प्रतिबद्ध लोग इसी टीम मे जुड़े है।ओर वही टीम इसी समय जो जानवर या कोई भी पशु पक्षी गंभी रूप से घायल ओर लुप्त होने की कगार पर है।ऐसे जीवों की मदद ओर इलाज कर रहे है अनंत अंबानी का कहना है की देश हो या विदेश हो या दुनिया मे कही भी घायल जानवर का तत्काल संरक्षण ही वनतारा जामनगर प्रोजेक्ट का उदेश्य है।सिर्फ इतना ही नहीं खतरे मे फसे जानवर को तुरंत रेस्क्यू करना ओर चिकित्सक सरवार ओर देखभाल के बाद प्रकृति मे वापिस छोड़ देना भी इसमे शामिल है।
वनतरा जामनगर प्रोजेक्ट को मिली अन्तराष्टीय मान्यता

अनंत अंबानी बोलते है की यह बताते हुवे बहुत खुशी हो रही है की हमारे इस वनतारा जामनगर प्रोजेक्ट को अन्तराष्ट्रिय मान्यता प्राप्त हुई है।अनंत अंबानी ने कहा था की अभितक 300 के आस पास हाथियों का रेस्क्यू कर के घायल हाथियों को बचा लिया गया है।देश के किसी भी राज्य मे कोई भी डिस्ट्रिक मे दयनीय या घायल हाथी मिले तो उस हाथी को तुरंत जामनगर वनतारा प्रोजेक्ट मे लाने की मुहिम तुरंत चालू होजाती है।वनतारा जामनगर प्रोजेक्ट मे पहोच ते ही घायल हाथियों की मेडिकल जांच की कीजाती है।ओर जरूरत के हिसदाब से ट्रीटमेन्ट दी जाती है।इसतरहा देखे तो ये प्राणी संग्रहालय नहीं है।बल्कि वन्य पशु पक्षीयो का सेवालय समजसकते है,इसी लिए तो 3000 एकड़ मे से 600 एकड़ मे सिर्फहाथियों के लिए पूरा अलग केंद्र विकसित किया गया है,जिसमे हाथियों को कुदरती मौसम ओर जंगलका अनुभव हो।
यह भी पढ़े : Five cheetah cubs born at Vantara in Jamnagarजामनगर के वनतारा मे पांच चित्ता शावकों का जन्म

अनंतअंबानी आगे बताते है की बेजूबान जानवरो को अत्याधुनिक स्ट्रीटमेन्ट ओर देखभाल एवम सुविधा प्रदान करे,इसी बात को जहेन मे रखते हुवे वनतारा जामनगर मे बहोत बेहतरीन अत्याधुनिक एनीमल अस्पताल बनाया गया है,ओर इस अस्पताल मे प्राकृतिक जगह मे जानवरो को रहने की जगह भी बनाई गई है ,क्यू की उस जानवर को कोई परेशानी ना हो ओर दूसरा कोई जानवर उसको डिस्टर्ब ना करे उस बात का भी खयाल रखा गया है।ओर आगे अनंतअंबानी बताते है की उसकी मा नीताअंबानी से उसको प्रेरणा मिली है।पशु कल्याण के लिए जीवनभर प्रतिबद्धता ने जीवित जानवरो के प्रति उनकी दया करुणा ने मुझे बहोत प्रभावित किया है । अनंतअंबानी आगे बताते है की बेबस लाचार घायल बेजूबान जानवरो को बचाने ओर सेवा करने के लिए पूरी दुनिया मे से दिग्गज प्राणी विशेषयज्ञ ओर एनिमल डॉक्टरो की बहोत मदद ओर साथ मिल रहा है,वह लोग वनतारा जामनगर प्रोजेक्ट को पूरे दिलों जान से मदद ओर सेवा दे रहे है। सिर्फ इतना ही नहीं इस प्रोजेक्ट को सरकारी एजंसी संगठन एनिमल रिसर्च एजंसी शैक्षणिक संस्थानों ओर कई सारी संस्था ओर ऐजेंसीया मदद कर रही है।

अनंत अंबानी सिर्फ यहा तक नहीं रुकते ओर आगे बताते है।की वन्य जीवों के लिए लोगों को जागरूक करना ओर सहानुभूति के साथ साथ भारत मे वन्य पशु पक्षी के लिए चिकित्सको के लिए एक बहोत बड़ा विश्वविध्यालय बना ने की योजना बना रहे है।अनंतअंबानी आगे बताया है की बहुत सारे लोग हमारे पास आते है जो आज के यंग पशु चिकित्सक है।ओर हम उस लोगों को पहेले से ही शिक्षित कर रहे है,ओर आने वाले चार पांच साल मे हमारे पास वन्यजीव पशु चिकित्सा के लिए सम्पूर्ण विश्वविध्यालय भारत मे निर्माण होगा वनतारा प्रोजेक्ट का मेन उद्देश एक ही है वन्यजीव का संरक्षण लुप्त होती प्रजाति के जीवन को बचाना ओर वन्य जीवो की सेवा करना।
वंततारा मे गजराज के किए 14000 फिट से ज्यादा क्षेत्र मे बनाया गया है रसोई घर

वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर मे सिर्फ हाथियों के लिए बनाया जाता है स्पेशयल खाना 14000 वर्ग फिट से अधिक क्षेत्रफल मे एक विशेष रसोईघर बनाया गया है। इस रसोई मे हजारों किलो भोजन तैयार किया जाता है। जो प्रत्येक हाथी के लिए मौखिक स्वास्थ्य सहित उनकी सबसे आवस्यक शारीरिक आवश्यकताओ को द्यान मे रखते हुवे एक क्यूरेटेड आहार तैयार करने के लिए समर्पित है। वनतारा की इस रसोई मे हजारों किलो भोजन तैयार किया जाता है। हर दिन 500 किलो के लड्डू बनाए जाते है। जिसमे रागी ओर नारियल से लड्डू बनाए जाते है। इसके अलावा 600 किलो से अधिक खिचड़ी भी बनाई जाती है। इसके अलावा हजारों किलो सब्जीया भी लाई जाती है। विश्व हाथी दिवस पर वनतारा मे हाथियों को 56 भोग अर्पित किए जाते है। इसके अलावा हाथी को उचित आहार भी दिया जाता है।
Bhai, [11/19/2024 1:01 AM]वनतारा के जानवरों की सम्पूर्ण जाकारी

वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर 2019 से लेकर आज तक वनतारा मे ओर राधे कृष्ण मंदिर हाथी कल्याण ट्रस्ट ओर ग्रीन्स जूलॉजीकल,रेस्क्यू एंड रिहैबिलीटेशन सेंटर- ने वास्तव मे कई लुप्तप्राय प्रजातियो सहित वन्यजीवों को बचाया है। अनंत अंबानी ने फरवरी 2024 मे वनतारा मे पक्षीयो ओर जानवरों की संख्या 4,700 से अधिक होने का अनुमान लगाया गया था,जिनमे से कई प्राणियों को प्रजाति अज्ञात थी।

कुल मिलाकर, वनतारा मे 857 दल डली मगरमच्छ,229 तेंदुए ,76 हाइब्रिड शेर, 71 बाघ,12,00 से अधिक ईगुआना ओर 225 अफ्रीकी कछुए शामिल है। उसके साथ साथ ही नील मगरमच्छ ओर खारे पानी के मगरमच्छ एवं सियासी मगरमच्छ ओर घड़ियाल,भूरे भालू ओर काले भालू,अफ्रीकी शेर ओर चीते,नील दरियाई घोड़े,चिम्पांजी,एक ओरंगूटान,एक कोमोडो ड्रेगन ओर भी बहुत सारे वन्यजीव वनतारा ने बचाए है ओर उसकी देखभाल की जा रही है।

अधिक मे 26 स्पीक्स मैको शामिल है,जो ब्राजील के मूल निवासी है,जो जंगल मे विलुप्त हो चुके है। ओर पहले केवल ब्राजील के कैप्टिव प्रजनन सुविधा मे जीवित रहते थे। कथित तौर पर अब जर्मनी ओर कतार मे अन्य कैप्टिव कोलोनिया है। यह सुनिश्चित करता है की प्रजाति 1992 मे तूफान एंड्रयू जैसी प्राकृतिक आपदा से नष्ट नहीं होगी, जिसने डस्की सीसाइड स्वैलो के अंतिम ज्ञात नमूनों को नष्ट करदिया था

FAQ
Vantara Animal Rescue Centre ?
वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर एक प्राणी सेवालाय है, जो घायल,ओर लावारिस, या लुप्तप्राय,बीमार वन्य जीवों की सेवा करता एक प्रोजेक्ट है ,
वनतारा प्रोजेक्ट जामनगर का उदेश्य क्या है ?
वनतारा प्रोजेक्ट जामनगर का उदेश्य यह है की वन्य प्राणियों की देखभाल करना सेवा करना ओर जंगल मे पुनर्वास करवाना पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए वन्य जीव को बचाना जरूरी है
वनतारा जू कहा आया है ?
वनतारा जू भारत के गुजरात राज्य के जामनगर मे मोटीखावड़ी रिलायंस रिफाइनरी के ग्रीन बेल्ट एरिया मे स्थित है
How to book tickets
Sorry, it is not open for tourists yet, as soon as it opens for tourists, you will get an update on our website vanatarajamnagar.in
Hello,
Can we have a tour and stay at Vantara?
My 2 girls will love to watch animals enjoying them in their natural habitat.
Sorry, it is not open for tourists yet, as soon as it opens for tourists, you will get an update on our website vanatarajamnagar.in
Can a on duty Gujarat Forest Officer visit Vantara ?
for research purpose for Gujarat Government