vantara jamnagar : नमस्ते दोस्तों वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर दुनिया के लिए प्रेरणा स्त्रोत साबित हो रहा है, जीहा दोस्तों केबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने वनतारा का दौरा किया ओर अद्ययन किया वनतारा के सभी पहलू को अलग अलग ऐंगल ओर कैसे जंगल सफारी को बेहतर बनाया जा सके उस उदेश्य से वनतारा पशु बचाव केंद्र के अध्ययन दौरे पर आए थे।
जंगल सफारी मे पर्यटकों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाये मिलेगी

चंडीगढ़ 11 फरवरी -हरियाणा सरकार गुरुग्राम मे प्रस्तावित दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी मे पर्यटकों को अंतर्राष्ट्रीय स्टर की सुविधाये मिले, इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी मे पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री श्री राव नरबीर सिंह लगातार देश विदेश के प्रमुख वन्यजीव बचाव केंद्रों ओर जंगल सफारी का दौरा कर वहा वन्यजीवों के संरक्षण के लिए किए गए उपायों ओर जंगल सफारी मे पर्यटकों को दी जा रही सुविधाओ का जायजा ले रहे है।
पर्यावरण मंत्री ने vantara jamnagar वन्यजीव बचाव केंद्र का दौरा किया

पर्यावरण मंत्री ने परियोजना से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ महाराष्ट्र के नागपूर मे गोरेवाड़ा वन्यजीव सफारी ओर यहा गुजरात के जामनगर मे वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र का दौरा किया ओर संबंधित अधिकारियों को यहा वनतारा मे दी जा रही बेहतरीन सेवाओ ओर सुविधाओ का अध्ययन करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा है की गुरुग्राम मे बनने वाला जंगल सफारी दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी होगा,इस लिए उनका प्रयास यहा दुनिया के सभी बेहतरीन वन्यजीव बचाव केंद्रों ओर जंगल सफारी का बेहतरीन मिश्रण उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा की अरावली पर्वत श्रृंखला मे इस परियोजना के शुरू होने से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे ओर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने ओर सरकारी राजस्व मे भी बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है।
अरावली ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जानी जाती है

श्री राव नरबीर सिंह ने कहा की अरावली पर्वत माला अपनी प्राकृतिक सुंदरता जैव विविधता ओर ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जानी जाती है। मिलेनियम सिटी मे इस इस महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन से पर्यटकों को यक अनूठा अनुभव मिलेगा। यह पहल न केवल स्थानीय पर्यटन उधयोग को समर्थन देगी बल्कि अरावली के पर्यावरण संरक्षण मे भी अपना योगदान देगी ओर अरावली के स्थानीय समुदायों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करेगी जिसमे पर्यटकों को संरक्षण प्रयासों ओर जैव विविधता के महत्व के बारे मे जागरूक किया जाएगा ।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री के साथ पीसीसीऐफ pccf श्री निवित गर्ग पीसीसीऐफ वन्यजीव श्री विवेक सक्सेना गुरुगराम संभाग के वन संरक्षक श्री सुभाष यादव डीऐफओ गुरुग्राम श्री राजकुमार ओर डी डब्लू एल ओ राम कुमार भी मौजूद थे।
FAQ
The Aravalli Forest project
हरियाणा के अरावली मे बनने जा रहा है जंगल सफारी हरियाणा का लक्ष अरावली मे दुनिया की सबसे अच्छी जंगल सफारी बनाना है। ओर इसके लिए वनतारा जामनगर मे रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाले अत्याधुनिक पशु पुनर्वास केंद्र वनतारा से प्रेरणा ले रहा है। हरियाणा राज्य वन विभाग,जिसने पर्यटन विभाग से इस महत्वाकांक्षी परियोजनको अपने हाथों मे लिया है, देश भर के प्रमुख पशु सफारी से सर्वोत्तम प्रथाओ को शामिल करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट DPR की समीक्षा कर रहे है।
What happens in jungle safari?
गुरुगराम ओर नूह जिले के 18 गावों मे 10,000 एकड़ मे फैले प्रस्तावित सफारी को आफ्रिका के बहार सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क बनने जा रहा है। इसका उदेश्य इको टूरिजम को बढ़ावा देना जैव विविधता का संरक्षण करना ओर रोजगार पैदा करना प्रमुख कारण है। वन ओर पर्यावरण मंत्री राव नरबीर ने बताया की परियोजना की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग से वन एवं वन्यजीव विभाग को साउपे जाने का बचाव करते हुवे कहा है की इससे प्रक्रियाए सुचारु होगी ओर पर्यावरणीय पहलूओ को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा की वन विभाग प्राकृतिक आवास पर न्यूनतम प्रभाव सुनिषित करते हुवे क्षेत्र मे स्थाई पर्यटन को बढ़ावा देने की रणनीतियों पर काम कर रहा है। हम पर्यटक सुविधाओ को लेके जोनिंग क्षरित जमीन को बहाल करने के उपायों ओर संरक्षण के प्रयासों मे स्थानीय समुदायों को शामिल करनेकी रणनीतियों की समीक्षा कर रहे है।