Gaga Wildlife Sanctuary : नमस्ते दोस्तों जेसे की आप सब जानते ही है,जामनगर के बारे मे तो मे आज फिर से लेकर आया हु,जामनगर के एक ओर पर्यटन के बारे मे जानकारी आर्टिकल पूरा पढ़ेंगे तो आपको सम्पूर्ण तरीके से माहीतगार किया जाएगा,तो शुरू करते है आज का यह आर्टिकल,यह आर्टिकल गुजरात के जामनगर जिले के भाटिया तालुका मे स्थित,गागा वन्यजीव अभयारण्य के ऊपर लिखा गया है, गागा वन्यजीव अभयारण्य की स्थापना 1988 की साल मे हुई थी ओर अभी हाल मे यह गागा वन्यजीव अभयारण्य का क्षेत्र फल 3332.87 हेक्टर मे फेला हुआ है,यह गागा वन्यजीव अभयारण्य कच्छ की खाड़ी के किनारे पर सौराष्ट्र प्रायद्वीप मे है,यह गागा वन्यजीव अभयारण्य को दो अलग अलग क्षेत्र मे विभाजन कर के बनाया गया है।
दोनों साइड मे गागा वन्यजीव अभयारण्य है,ओर बीच मे दो किलोमीटर तक का हिस्सा खाली है इसकी वजह यह है की बीच का दो किलोमीटर की जमीन बंजर है इसी लिए ओर किसी कारण वश इतनी जमीन को खाली छोड़ना पड़ा था,यह गागा वन्यजीव अभयारण्य विस्तृत भूमि भाग के ऊपर बनाया गया है;ओर इसमे शामिल घास के मेदान,नमकीले पानी की जाड़िया,प्रोसपोसिस चीलेटिस,केरडो,ओर पिलु,से बना है, गागा वन्यजीव अभयारण्य के सबसे नजदीक का शहर भाटिया है,जो अंदाजीत 20 किलोमीटर तक की दूरी है,ओर जामनगर के पास स्थित है,

गागा वन्यजीव अभयारण्य जामनगर मे देखे जाने वाले वन्यजीव
गागा वन्यजीव अभयारण्य मे आपको देखने मिलेंगे अलग अलग प्रजाति के विभिन्न प्रकार के वन्यजीव,ओर वन्य प्राणी,गागा वन्यजीव अभयारण्य मे नील गाय,जंगली बिल्ली,सियार,भेड़िया,नेवला,इस जानवरो के साथ साथ यहा गागा वन्यजीव अभयारण्य मे अलग अलग ओर विभिन्न प्रजाति के कीड़े भी यहा बहुतों की तादाद मे पाए जाते है,इसमे अलग अलग रंग की अनगिनत प्रजातियों की तितलियों की भरमार है यहा,ओर आप देखते ही दंग रह जाएंगे यहा के पतंगों की एक जलक पाके,मधुमाखी छोटी ओर बड़ी दोनों प्रजाति यहा पर देखने को मिलगी,ओर ततैया,मकड़ी,ओर इसमे दीमक भी शामिल है,ओर इसमे झाड़िया ओर घास के मेदान दुनिया भर से आने वाले विभिन्न प्रजाति के आने वाले प्रवासी पक्षीयो के लिए,एक प्राकृतिक स्वदेशी घर का एहसास दिलाता है,यहा पाए जाने वाले पक्षीयो मे फ्लेमिंगो,ग्रेट इंडियन बैस्टर्ड,लार्क,पार्टरिज,ओर सेन्डग्रूज, यहा गागा वन्यजीव अभयारण्य के प्रमुख पक्षी है,गागा वन्यजीव अभयारण्य का संरक्षण बहुत अहम महत्व रखता है क्यू की ग्रेट इंडियन बैस्टर्ड,जो लुप्त प्राय प्रजाति है,इसको आखरी बार गागा वन्यजीव अभयारण्य मे 1976 मे यह देखा गया था।
यह भी पढ़े : Vantara Animal Kingdom : अनंत अंबानी ने खाई कसम ?

गागा वन्यजीव अभयारण्य जामनगर कर रहा समस्या का सामना
गागा वन्यजीव अभयारण्य कर रहा है एक बड़ी समस्या का सामना ये समस्या वही के स्थानीय लोगों से हो रही है,ओर समस्या यह है की अपने मवेशियों को गागा वन्यजीव अभयारण्य के घास के मेदानों मे चारा चराने को लेके अंदर तक जाते है,जिससे गागा वन्यजीव अभयारण्य मे घास के मेदानों को भारी नुकसान पहुचता है,ओर यहा के अधिकारियो द्वारा या फिर सत्ताधीशों द्वारा ओर सरकार द्वारा इस समस्या का कोई हाल करने का कोई तरीका या कोई ऐसी कार्यवाही नहीं की जाती जिससे ये समस्या का कोई हल निकले,इस परिस्थिति से बहार निकले का एक ही तरीका है,अगर गागा वन्यजीव अभयारण्य मे दोनों क्षेत्रों को तार की बाड लगासकते है,क्यू की गागा वन्यजीव अभयारण्य के आस पास की आबादी या उन लोगों के पशु का गागा वन्यजीव अभयारण्य मे घुसपेठ को रोका जा सके,ओर दूसरी समस्या यह है की गागा वन्यजीव अभयारण्य की भूमि मे नामक की मात्रा की बढ़ोत्तरी,ओर समुद्र के नजदीक होने के कारण समुद्री खारा पानी भी एक समस्या है,ओर उससे, गागा वन्यजीव अभयारण्य के तंत्र को भी नुकसान भुगतना पड़ता है,

Gaga Wildlife Sanctuary : जामनगर मे रुकने की व्यवस्था
गागा वन्यजीव अभयारण्य मे आपको रुकने के लिए कोई खास सुविद्या नहीं है,क्यू की भाटिया एक छोटा शहर है,इसी लिए आपको जामनगर ही रुकने का प्लान बनासकते है,क्यू की जामनगर मे आप को शहर से कुछ दूरी पे आप को,फाइवस्टार होटल,गेस्ट हाउस,ओर पर्यटक के लिए सारी वीआईपी सुविधा वाली होटल भी मिलजाएगी ओर पर्यटक के लिए जामनगर उचित विकल्प है,क्यू की जामनगर मे कई सारी होटल गेस्टहाउस को पर्यटक विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त है,वेसे तो आप भाटिया मे भी रुक सकते है मगर छोटा शहर होने के नाते भाटिया मे आप को वीआईपी सुविधाये नहीं मिलेगी,अगर आप को लक्जरी सुविधाये चाहिये तो जामनगर ही उचित है,क्यू की इससे आपको सबसे अच्छे टूर गाइड ओर सबसे आच्छा परिवहन जेसे की केब बस ओर प्राइवेट ट्रावेल्स मे आप को आसानी होगी।
यह भी पढ़े : Reliance Vantara Project in Jamnagar : सभी लोगो को वन्यजीवों की सेवा करने का आग्रह अनंत अंबानी

गागा वन्यजीव अभयारण्य जामनगर केसे पहुचे
अभयारण्य का स्थान:
भाटिया तालुका। जिला जामनगर
गागा वन्यजीव अभयारण्य मे पहुचने के लिए कई रास्ते है:
अगर आपको सड़क मार्ग से जाना है तो गुजरात के कोई भी शहर से जामनगर के लिए बहुत ही बेहतरीन परिवहन सुविधा है,जेसे की सरकारी पेसेन्जर ट्रांसपोर्ट,प्राइवेट पेसेन्जर ट्रांसपोर्ट का भी विकल्प है,
ओर रेल मार्ग से आप पूरे इंडिया से किसी भी कोने से जामनगर आराम से पहुच जाओगे
ओर हवाई मार्ग से भी आप जामनगर मे पहुच सकते है
FAQ
Where is Gaga Wildlife Sanctuary located?
गागा वन्यजीव अभयारण्य के सबसे नजदीक का शहर भाटिया है,जो अंदाजीत 20 किलोमीटर तक की दूरी है,ओर जामनगर के पास स्थित है।
गागा वन्यजीव अभयारण्य मे क्या खास है ?
,गागा वन्यजीव अभयारण्य मे नील गाय,जंगली बिल्ली,सियार,भेड़िया,नेवला,इस जानवरो के साथ साथ यहा गागा वन्यजीव अभयारण्य मे अलग अलग ओर विभिन्न प्रजाति के कीड़े भी यहा बहुतों की तादाद मे पाए जाते है,इसमे अलग अलग रंग की अनगिनत प्रजातियों की तितलियों की भरमार है यहा,ओर आप देखते ही दंग रह जाएंगे यहा के पतंगों की एक जलक पाके,मधुमाखी छोटी ओर बड़ी दोनों प्रजाति यहा पर देखने को मिलगी,ओर ततैया,मकड़ी,ओर इसमे दीमक भी शामिल है,ओर इसमे झाड़िया ओर घास के मेदान दुनिया भर से आने वाले विभिन्न प्रजाति के आने वाले प्रवासी पक्षीयो के लिए,एक प्राकृतिक स्वदेशी घर का एहसास दिलाता है,यहा पाए जाने वाले पक्षीयो मे फ्लेमिंगो,ग्रेट इंडियन बैस्टर्ड,लार्क,पार्टरिज,ओर सेन्डग्रूज, यहा गागा वन्यजीव अभयारण्य के प्रमुख पक्षी है,गागा वन्यजीव अभयारण्य का संरक्षण बहुत अहम महत्व रखता है क्यू की ग्रेट इंडियन बैस्टर्ड,जो लुप्त प्राय प्रजाति है,इसको आखरी बार गागा वन्यजीव अभयारण्य मे1976 मे यह देखा गया था,